विद्या भारती हरियाणा ने किया साधारण सभा का आयोजन

विद्या भारती हरियाणा के अंतर्गत दोनों समितियों की साधारण सभा का आयोजन 9 जून 2019, रविवार को राधा लाल गीता विद्या मंदिर , अम्बाला शहर में सम्पन्न हुआ । जिसमें प्रांत के सभी 72 विद्यालयों की प्रबंधन समिति के प्रतिनिधियों, प्रांत समिति एवं सधारण सभा के सदस्यों ने हिस्सा लिया । हिन्दू शिक्षा समिति के महामंत्री डॉ अवधेश पांडेय ने गत वर्ष की गतिविधियों के विषय में जानकारी दी तथा सभी सद स्यों के द्वारा गतवर्ष की साधारण सभा में हुए फैसलों का अनुमोदन किया गया। ग्रामीण शिक्षा विकास समिति की तरफ से चेतराम शर्मा ने गत वर्ष के कार्यो का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। मोहन लाल गुप्ता एवं लखी राम गुप्ता ने गत वर्ष के आय व्यय तथा 2019-20 का प्रस्तावित बजट रखा। जिसे सर्वसम्मति से पास किया गया   सुरेन्द्र अत्रि, उपाध्यक्ष विद्या भारती उत्तर क्षेत्र ने उपस्थित प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि विद्या भारती का लक्ष्य विद्यार्थियों को हिन्दुत्व एवं राष्ट्रभक्ति संस्कृति से ओतप्रोत शिक्षा देना है। हमारे संस्थानों से शिक्षित छात्र समाज में अपना विशेष स्थान बनाने में कामयाब हो रहे हैं। उन्होंने विद्या भारती की सभी संस्थाओं की प्रबंध समितियों से आग्रह किया कि   सभी संस्थान संगठन के आदर्शों के अनुरूप ही कार्य करें एवं राष्ट्रभक्ति से परिपूर्ण समाज बनाने में सहयोग करें।

रवि कुमार ,प्रांत संगठन मंत्री ने विद्या भारती की संकल्पना के बारे में बताया । उन्होंने कहा कि हर विद्यालय में शैक्षिक संसाधनों की पूर्ति व उनके उपयोग को सुनिश्चित करना चाहिए । इसके अतिरिक्त हर विद्यालय में संस्कारक्षम , शैक्षिक व सामाजिक सरोकार का वातावरण बनना चाहिए।  हर विद्यालय सामाजिक दायित्व का निर्वाह करते हुए जरूरतमंद बच्चों के लिए अधिक से अधिक संस्कार केन्द्र चलाने का प्रयास भी करें। श्री विजय नड्डा, संगठन मंत्री विद्या भारती उत्तर क्षेत्र ने समापन उद्बोधन में कहा कि अपने कार्य की दृष्टि से बड़ा सोचें, बड़ा करें|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *