कुरुक्षेत्र, 21 जून, आज पूरा विश्व दूसरा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मन रहा है। छोटे छोटे स्थानों से लेकर बड़े स्थानों पर सामूहिक योग के कार्यक्रम संपन्न हुए। गत 18 जून को दुबई के वर्ड ट्रेड सेंटर में दुनिया भर के 200 स्थानों से वहां रह रहे लोगों में से 20000 ने एक छत के नीचे आकर सामूहिक योग किया। योग पूरी दुनिया के लोगों को जोड़ने का कम कर रहा है।
प्रान्त भर के सभी विद्यालयों में गत दो दिवसों से योगाभ्यास चल रहा था। आज #IDY2016 के अवसर पर सामूहिक योग द्वारा संपन्न हुआ।
विभिन्न स्थानों पर हुए कार्यक्रमों में मा0 हेमचन्द्र जी राष्ट्रीय मंत्री, मा0 विजय गणेश कुलकर्णी सह सचिव संस्कृति शिक्षा संस्थान एवं मा0 रवि कुमार जी प्रान्त सह संगठन मंत्री का सान्निध्य रहा।