28 सितम्बर.करनाल. विद्या भारती हरियाणा की दोनों समितियों (हिन्दू शिक्षा समिति एवं ग्रामीण शिक्षा विकास समिति) के सभी विद्यालयों के प्रचार प्रमुखों की कार्यशाला एस डी बाल मंदिर रामनगर करनाल में हुई । कार्यशाला का उदघाटन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रान्त प्रचार प्रमुख श्री अनिल कुमार और विद्या हरियाणा के सहसंगठन मंत्री श्री रवि कुमार जी ने किया । कार्यशाला के संयोजक पंकज शर्मा जी ने जानकारी देते हुए बताया कि कुल 28 विद्यालय प्रचार प्रमुखों ने इस कार्यशाला में सुबह 10 बजे से 4 बजे तक अलग अलग चार सत्रों में भाग लिया।
पहले सत्र में रवि जी ने प्रस्तावना रखी और अनिल जी ने विद्यालयों में प्रचार प्रमुखों की जरूरत और कार्ययोजना पर पीपीटी के माध्यम से विषय प्रस्तुत किया। दूसरे सत्र में अनिल जी ने पोसिटिव समाचारों को प्रसारित करना, फोटो सलेक्शन, मीडिया प्रबंधन आदि विषयों पर मार्गदर्शन किया । तीसरे सत्र में रवि जी ने पीपीटी के माध्य्म से हस्तलिखित पत्रिका, विद्यालय पत्रिका, सोशल मीडिया का उपयोग, रीकोर्ड डॉक्युमेंटेशन, समाचार कटिंग का संग्रह, educational websites & apps. आदि विषयों पर जानकारी दी । समापन सत्र में श्री रवि ने Media Literacy के विषय में बताया ओर कहा कि अपने विचारों को समाज तक पहुँचाने व अपनी बातों को समाज में पॉप्युलर करने के मीडिया अच्छा माध्यम है एवं Media is only a medium not a goal.
पंकज शर्मा जी ने आयोजक विद्यालय के प्रचार्य धनेश जी और स्टाफ का धन्यवाद किया और शांतिमंत्र से कार्यशाला का समापन किया गया।