हमारे विद्यालय में शिक्षा के साथ-साथ संस्कार दिए जाते हैं ताकि समाज को एक ईमानदार व देशभक्त नागरिक दिया जा सके

विद्या भारती का मुख्य उद्देश्य भारतीय शिक्षा में संस्कार व भारतीय मूल्य स्थापित करना है। हमारे विद्यालय में शिक्षा के साथ-साथ संस्कार दिए जाते हैं ताकि समाज को एक ईमानदार व देशभक्त नागरिक दिया जा सके। विद्या भारती द्वारा संचालित सभी विद्यालय गरीब बस्तियों में संस्कार केन्द्र चला रहे हैं। जो बच्चे अपनी गरीबी या अन्य कारणों से अच्छी शिक्षा पाने में असमर्थ है उनके पास जाकर उन्हें संस्कारी शिक्षा देने का प्रयास किया जा रहा  है। ये विचार श्री हेमचंद्र जी, राष्ट्रीय मंत्री, विद्या भारती हरियाणा प्रान्त द्वारा आयोजित साधारण सभा में रखे। इस सभा में प्रांत कार्यकारिणी सदस्य, प्रबंध समिति अध्यक्ष, प्रबंधक, सभी मुख्याध्यापक, विशेष आमंत्रित सदस्यों ने भाग लिया।  इस सभा का आयोजन गीता विधा मंदिर, शाहाबाद में किया गया था।

विद्या भारती हरियाणा के महामंत्री डॉ अवधेश पांडेय ने वर्ष 2017-18 का प्रतिवेदन व 2018-19 की कार्य योजना का खाका उपस्थित सदस्यों के बीच रखा। उन्होने बताया कि संगठन हरियाणा में शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न स्तर के 70 विद्यालय संचालित कर रहा है, जिसमें इस साल में  1372 आचार्य   ने 32678 विद्यार्थियों को शिक्षा व संस्कार देने का काम किया है। इसके अलावा विभिन्न बस्तियों में 57 संस्कार केन्द्र संचालित किये जा रहे हैं।

प्रांत संगठन मंत्री बालकिशन जी ने प्रबंध समितियों, प्राचार्या व अभिभावकों के सम्बन्धों के बारे विस्तार से चर्चा की। उन्होने बताया कि आपसी मेलजोल से ही संस्थान मानवीय संसाधन,आर्थिक संसाधन पैदा कर सकता है व सामाजिक चेतना का केन्द्र बिंदु बन सकता है।

रवि कुमार जी, प्रांत सह संगठन मंत्री ने गत वर्ष की साधारण सभा में हुए फैसलों की समीक्षा तथा आगामी वर्ष के क्रियान्वन के बिंदुओं के बारे विस्तार से जानकारी दी। उन्होने विद्यालय को समरसता का केन्द्र बनाना, जल संरक्षण, स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण, कचरा प्रबंधन, मातृभाषा पर विशेष रूप से कार्य करने का प्रयास करने बारे कहा।

सभा के अंतिम सत्र में विद्या भारती हरियाणा की  प्रांतीय इकाई हिन्दू शिक्षा समिति के लिए डॉ ऋषि राज वशिष्ठ जी तथा डॉ जगन्नाथ जी को ग्रामीण शिक्षा विकास समिति का सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया।

0 Replies to “हमारे विद्यालय में शिक्षा के साथ-साथ संस्कार दिए जाते हैं ताकि समाज को एक ईमानदार व देशभक्त नागरिक दिया जा सके”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *