दिनांक 29.03.2017 (बुधवार) को एस. एम. बी. गीता प्राथमिक विद्यालय, कुरुक्षेत्र (बालघर) में एक दिवसीय प्रान्तीय खेलकूद समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ द्वीप प्रज्जवलन एवं वंदना के साथ किया गया। उद्घाटन सत्र में मा. रवि कुमार जी (सह-संगठन मंत्री, विद्या भारती हरियाणा), मा. रतनचन्द सरदाना जी (अध्यक्ष, ग्रामीण शिक्षा विकास समिति), श्री मलखान सिंह जी (प्रान्तीय खेलकूद प्रमुख) एवं श्री सुखबीर चन्द जी (प्रधानाचार्य, एस. एम. बी. गीता प्राथमिक विद्यालय) जी रहे।
कार्यक्रम को तीन सत्र में विभाजन किया गया।
प्रथम सत्रः-
प्रथम सत्र में हर विद्यालय के पी. टी. आई द्वारा गत वर्ष के खेलों के परिणामों की समीक्षा की गई।
द्वितीय सत्रः-
द्वितीय सत्र में मा रवि कुमार जी एवं श्री मलखान सिंह जी रहे। इस सत्र में आगामी वर्ष की योजना का विवरण बनाया गया। इस सत्र में निर्धारित किया गया कि प्रत्येक विद्यालय को दो खेलों में भाग लेना है व एथलैटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन अलग से होगा।
तृतीय एवं समापन सत्रः-
तृतीय सत्र में मा. सुरेन्द्र अत्री जी (महामंत्री, विद्या भारती उत्तर क्षेत्र), रवि कुमार जी (सह-संगठन मंत्री, विद्या भारती हरियाणा) एवं श्री मलखान सिंह जी (प्रान्तीय खेलकूद प्रमुख) जी रहे। इस सत्र में खेलों के दौरान रही समस्याए रखी गई व निवारण किया गया। जिन स्कूलों के बच्चे S.G.F.I तक गए, उन विद्यालयों के पी. टी. आई. को नारियल व पटके से सम्मानित किया गया। इनके अतिरिक्त श्री मलखान सिंह जी को भी सम्मानित किया गया एवं शान्ति मंत्र के कार्यक्रम का समापन किया गया।