विद्या भारती हरियाणा द्वारा दिनांक 18.02.2018 को श्रीमद्भगवत गीता वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुरुक्षेत्र में एक दिवसीय पूर्व छात्र कार्यशाला का आयोजन किया गया | जिसमें प्रान्त भर से पूर्व छात्रों ने प्रतिभागिता की | इस कार्यशाला का शुभारम्भ मा. हेमचन्द्र जी – राष्ट्रीय मंत्री, विद्या भारती ने माँ सरस्वती के समक्ष द्वीप प्रज्ज्वलन कर वंदना के साथ किया इस कार्यशाला में मा. बालकिशन जी संगठन मंत्री विद्या भारती हरियाणा, मा. रवि कुमार जी– सह संगठन मंत्री विद्या भारती हरियाणा एवं मा. रतन चंद सरदाना जी – संरक्षक ग्रामीण शिक्षा विकास समिति हरियाणा, श्री रामकुमार जी प्रान्त प्रशिक्षण प्रमुख एवं श्री पंकज शर्मा जी प्रान्त प्रमुख – पूर्व छात्र परिषद् भी उपस्थित रहे | मा. हेमचंद्र जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि पूर्व छात्र किसी भी शैक्षणिक संस्थान की पूंजी होती है | जो संस्कार उसको विद्यालय से मिलते हैं वे सभी उसके सामाजिक जीवन में दिखाई देते हैं। विद्या भारती का प्रयास रहता है कि वे अपने विद्यार्थियों को अच्छे संस्कार दे। इन्हीं संस्कारों के माध्यम से एक सून्दर व स्वच्छ समाज बनाया जा सकता है। हमारा सभी पूर्व छात्रों से आग्रह रहता है कि वे जिस भी क्षेत्र में कार्य करें वहां पर अपनी अलग पहचान बनाएं व देश निर्माण में सहयोग दें। मा. बालकिशन जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमारे लाखों पूर्व छात्र विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर रहे हैं। अगर ये सभी लोग एक-दूसरे की आगे बढ़ने में सहायता करें तो समाज में परिवर्तन लाया जा सकता है। मा. रवि कुमार जी ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर एक पोर्टल बनाया जा रहा है जिस पर विद्या भारती के सभी विद्यालयों के पूर्व छात्रों को पंजीकृत करने का कार्य जारी है। डॉ पंकज शर्मा ने कार्यशाला में परिषद् की गत वर्ष की गतिविधियों व आने वाले वर्ष की योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी। कल्याण मंत्र के साथ कार्यशाला को संपन्न किया गया |
श्रीमान् जी प्रणाम
महोदय यूपी मे जो विद्या भारती द्वारा कार्य कराए जाते हो उनकी सूचना हमारी ईमेल पर भेज दिया करें या यूपी का किसी व्यक्ति का सम्पर्क सूत्र दे दे ।
आपका संजय पाल
निवासी ग्राम पिण्डुरी पोस्ट हिलौली तहसील पुरवा जनपद उन्नाव उत्तर प्रदेश