किशोरावस्था में माँ ही बेटी की सच्ची मित्र-करुणा

22 जुलाई, 2017 को गीता निकतन विद्या मंदिर सेक्टर-3 कुरुक्षेत्र में माँ बेटी मिलन समारोह आयोजित हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि श्रीमती करुणा शर्मा ने दीप प्रज्जवलित कर किया। “रूके तो चाँद जैसी है, चले तो हवा जैसी है वो माँ ही है, जो धूप में छाँव जैसी है” ये कविता विद्यालय chris pine workout for getting प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम माँ बेटी मिलन समारोह में माँ की महानता को दर्शाते हुए विद्यालय की छात्राओं द्वारा सुनाई गई।

सम्मेलन में कक्षा छठी से आठवीं तक की छात्राओं व उनकी माताओं ने भाग लिया। मुख्य अतिथि श्रीमती करुणा ने कहा कि इस सम्मेलन का उद्देश्य सामाजिक परिवेश के अनुसार स्वास्थ्य सम्बन्धी जागरूकता लाना व उत्तम व्यक्तित्व का विकास करना है एवं छात्राओं को किशोरावस्था में आने वाले वाली समस्याओं को उनकी माताओं के समक्ष खुलकर सांझा किया और इन समस्याओं के हल के बारे में विस्तारपूर्वक बताया। किशोरावस्था में माँ लड़की की सच्ची मित्र बताते हुए उन्होंने कहा कि माँ ही उनकी समस्याओं भलीभांति समझ पाती है। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंध समिति की महिला सदस्या श्रीमती योगिता ने भी अपने विचार रखे और कहा कि समय-समय पर इस तरह के कार्यक्रम होते रहने चाहिए। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की आचार्या श्रीमती नीलम ने किया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री बलवंत सिंह ने मुख्य अतिथि व अन्य सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर विद्यालय में मातृ परिषद का गठन भी किया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *