ग्रामीण समिति के बाल भारती वर्गों का हुआ सफल संचालन

ग्रामीण शिक्षा विकास समिति हरियाणा प्रान्त के तीनों संकुलों में बाल भारती वर्ग सफलतापूर्वक सम्पन हुए इसके अंतर्गत निगदू संकुल का बाल भारती वर्ग गीता विद्या मंदिर बड़ागावं में 16 जुलाई 2016 से 17 जुलाई 2016 सांय तक रहा। जिसमें 16 बहनें, 14 भैया, 6 संरक्षक आचार्यों के साथ 8 प्रधानाचार्य वर्ग में उपस्थित रहे। श्री जगन्नाथ जी (मंत्री, ग्रामीण शिक्षा विकास समिति, हरियाणा) वर्ग पालक की भूमिका में रहे। शपथ समारोह में मा० रवि जी (सहसंगठन मंत्री, विद्या भारती हरियाणा) ने मुख्य अतिथिं का दायित्व निर्वहन करते हुए सभी का मार्गदर्शन किया कि सभी जिम्मेदारी से दायित्व निर्वहन करे तो हमारा भारत फिर से विश्वगुरु बन जायेगा। 

इसी प्रकार तेपला संकुल में 25 बहनें, 25 भैया, 16 संरक्षक आचार्य वर्ग तथा भाऊ अकबरपुर संकुल में 4 बहनें, 15 भैया 4 संरक्षक आचार्य उपस्थित रहे। तेपला संकुल और भाऊ अकबरपुर में श्री जगन्नाथ जी महामंत्री ग्रामीण शिक्षा विकास समिति हरियाणा प्रान्त (वर्ग पालक) और श्री संतोष जी त्रिवेदी (शैक्षिक प्रमुख विद्या भारती हरियाणा) उपस्थित रहे।


उपरोक्त तीनों वर्गों में प्रतिभागी छात्रों को लोकतंत्र का व्यवहारिक ज्ञान दिया गया कि कैसे आप जिम्मेदारी से व्यक्तित्व का निर्माण करते हुए आदर्श नागरिक बन सकते है। इसमें मा० लज्जा राम तोमर जी की बाल भारती नामक पुस्तक को आधार मानते हुए छात्रों को चुनाव प्रक्रिया का व्यावहारिक ज्ञान, शपथ समारोह की गरिमा, परिषद् निर्माण तथा संचालन एवं  दायित्व निर्वहन की व्यावहारिक जानकारी दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *