दिनांक 30.07.2016 से 01.08.2016 तक गीता विद्या मंदिर, गोहाना में चलने वाले तीन दिवसीय 29वें प्रांतीय खेल समारोह में खो – खो, कबड्डी, शतरंज और सर्कल कबड्डी खेल में शिशु, बाल, किशोर एवं तरुण वर्ग के 8 संकुलों के 18 विद्यालयों से कुल 467 खिलाड़ी भैया – बहनों ने भाग लिया। जिसमें 324 भैया एवं 143 बहनें खिलाड़ी रहीं। इसके अतिरिक्त प्रांत की तरफ से 7 निर्णायकों सहित 27 संरक्षक आचार्य शामिल रहे। खेल समारोह का उद्घाटन नगर की चेयरपर्सन श्रीमती रजनी विरमानी ने किया। मार्गदर्शक के रुप में श्री बालकिशन जी (संगठन मंत्री), श्री रवि जी (सहसंगठन मंत्री) हिन्दू शिक्षा समिति एवं डाॅ0 विश्वराज जी (अध्यक्ष, गीता निकेतन व0 मा0 विद्यालय, कुरुक्षेत्र प्रबंध समिति) सहित आयोजक विद्यालय के अध्यक्ष एडवोकेट रामकुमार जी मित्तल, उपाध्यक्ष परमानंद जी लोहिया, प्रबंधक सुरेन्द्र जी गर्ग, कोषाध्यक्ष विनोद जी जैन सहित नगर के जाने माने पत्रकार के0 सी0 अरोड़ा एवं अन्य मीडियाकर्मी उपस्थित रहे। आमंत्रित अतिथि के रुप में श्री इंद्रजीत जी विरमानी नगर के जाने माने समाजसेवी एवं पूर्व पार्षद नगरपालिका गोहाना एवं श्री नवनीत जी ठाकुर प्राचार्य/संयोजक हैं की देख – रेख में खेल सम्पन्न हुआ।