प्रारम्भिक शिक्षा में जीवन कौशल व सांस्कृतिक मूल्यों के विकास पर बल देने की आवश्यकता

  विद्या भारती हरियाणा द्वारा प्रारम्भिक शिक्षा को अधिक प्रभावकारी, रोचक व क्रिया आधारित बनाने के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन विद्या भारती संस्कृति भवन, गीता निकेतन आवासीय विद्यालय परिसर में किया गया । कार्यशाला का शुभारम्भ माननीय रवि कुमार जी – सह-संगठन मंत्री विद्या भारती हरियाणा एवं श्री राम कुमार जी – प्रान्त प्रशिक्षण प्रमुख विद्या भारती हरियाणा द्वारा दीप प्रज्जवलित करके किया गया । कार्यशाला में मा. रवि कुमार जी द्वारा प्रारम्भिक शिक्षा के महत्त्व को प्रोजेक्टर के माध्यम से बताया गया । प्रारम्भिक शिक्षा में आने वाली समस्याएँ तथा उनसे सम्बन्धित समाधानों पर मा. रवि कुमार जी ने चर्चा की तथा पाठ्यक्रम सम्बन्धी सुझाव दिए । इस कार्यशाला में बस्ते का बोझ कम करने, क्रिया आधारित शिक्षा पर बल देने, भाषा विकास, सतत प्रशिक्षण , जीवन कौशल व मूल्यों के विकास पर बल देने तथा भौतिक संसाधनों को उपलब्ध करवाने के बारे में विस्तृत चर्चा की गई । प्रारम्भिक शिक्षा को प्रभावी बनाने के लिए एक टोली का गठन किया गया तथा इसके क्रियान्वन के लिए कुछ विद्यालयों का चयन किया गया। इस कार्यशाला में प्रान्त के 12 विद्यालयों से 21 ब्व.व्तकपदंजवते व तीन प्रधानाचार्यों ने सहभागिता की । कार्यशाला का समापन शांति मन्त्र के साथ किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *