बच्चों के सर्वंगीण विकास में सहायक है क्रियाशोध – डॉ जितेन्द्र जांगड़ा

दिनांक 25-07-2017 को संस्कृति भवन, कुरुक्षेत्र में प्रान्त स्तरीय एक दिवसीय शोध विषय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्घाटन मा. रवि कुमार जी-सह-संगठन मंत्री विद्या भारती हरियाणा, ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं वंदना के साथ किया। इस समारोह में मा. श्यामसुन्दर गुप्ता जी-शोध विषय प्रभारी व संरक्षक विद्या भारती हरियाणा, मा. डॉ जितेन्द्र जी प्राचार्य सेठ बनारसी दास-शिक्षण महाविद्यालय कुरुक्षेत्र भी उपस्थित रहे। इस कार्यशाला में प्रान्त से 7 विद्यालयों से 13 प्रतिभागियों (6 भैया, 7 बहिनें) ने क्रियाशोध के बारे में जानकारी ली, कार्यशाला में
Resourse Person डॉ  जितेन्द्र जांगडा जी का कुशल मार्गदर्शन मिला। उन्होंने बताया कि क्रियाशोध क्या, क्यों और कैसे सहज रूप से बच्चों के सर्वांगीण विकास में सहायक है। बच्चो की समस्याओं को चिन्हित किया, आकडे एकत्र करना, प्रयासों को प्रयासों के परिणामों का संकलन कैसे करना भी सिखाया क्रिया शोध के द्वारा हर समस्या का समाधान सहज, सरल और रोचक हो जाता है। कार्यशाला में मा. रवि कुमार जी का मार्गदर्शन मिला उन्होंने कहा कि दिल में लगन हो तो व्यक्ति चिंतन भी करता है योजनाओं को व्यवहार में भी लाता है। प्रतिभागियों ने 3 मास की योजना बनाई। इस अवसर पर सुधीर कुमार, संजीव कुमार व नरेंद्र कुमार प्रधानाचार्य-शोध विषय प्रमुख विद्या भारती हरियाणा भी पूर्ण समय इस कार्यशाला में उपस्थित रहे ।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *