श्री स्वामी गणेशानंद सनातन धर्म विद्यालय उचाना मंडी (जींद) में दिनांक 28 जुलाई से 30 जुलाई 2016 तक विद्या भारती हरियाणा द्वारा बाल भारती कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें प्रान्त भर के 19 विद्यालयों के 110 छात्रों (84 भैया व् 26 बहिनों) ने तथा 19 संरक्षक आचार्य दीदियों ने भाग लिया। उदघाटन सत्र पर प्रान्त संगठन मंत्री श्री बालकिशन जी ने लोकतन्त्र में दृढ़ता व आस्था पर बल देते हुए इस प्रकार की कार्यशाला को महतवपूर्ण बताया। उन्होंने कहा की विद्यालय स्तर पर से ही संस्कार युक्त बालक लोकतन्त्र में सहयोगी बने तो देश का भविष्य उज्जवल होगा। बाल भारती कार्यशाला में श्रीमान बालकिशन जी ने राष्ट्रपति एवं श्री संतोष त्रिवेदी जी ने उपराष्ट्रपति के रूप में सबका मार्गदर्शन किया। बाल भारती योजना के अनुसार 10 परिषदों व् 17 विभागों की रचना की गई। अपने अपने विभागों की कार्ययोजना छात्रों ने बनाई तथा उन्हें प्रस्तुत किया आदर्श बाल मंदिर नरवाना के भैया रणदीप को प्रधान मंत्री कुरुक्षेत्र से बहिन सुकृति को नेता प्रतिपक्ष व रोहतक के भैया सचिन को अध्यक्ष चुना गया। छात्र संसद का आयोजन भी किया गया जिसमे विभागों व परिषदों के अध्यक्षों ने अपनी योजनायें प्रस्तुत किये तथा प्रतिपक्ष के सांसद भैया-बहिनों ने अपने संशोधन परस्तुत किये। 29 जुलाई शाम को बच्चो को वंचित क्षेत्रो की बस्तियों में ले जाया गया वहां बच्चों ने महिलाओं पुरुषों से आत्मीयता से बात की उनकी विशेषताओं व विविधताओं को समझा तथा रात्रि कार्यक्रम में बड़े मार्मिक वृतांत सुनाए तथा संकल्प लिया कि हम अपने आस-पास जरुरतमंदों की हर संभव मदद करेंगे। बच्चों द्वारा विद्यालय परिसर की स्वछता हेतु श्रमदान किया गया। स्वामी गणेशानंद ट्रस्ट के शिक्षा निर्देशक श्री राजीव जी, प्राचार्य श्री विनय जी व श्री पंकज शर्मा जी ने दिन-रात कार्यशाला को सहयोग व मार्गदर्शन दिया। समापन कार्यक्रम सह संगठन मंत्री श्री रवि कुमार जी ने बाल भारती पदाधिकारियों को संबोधित किया। डबवाली के आचार्य श्री हेमराज जी का सहयोग सराहनीय रहा। 30 जुलाई 2016 दोपहर भोजन तक चली इस कार्यशाला का सफल समापन हुआ।