गीता निकेतन आवासीय विद्यालय, कुरुक्षेत्र में संकुल स्तर पर सरस्वती पूजन एवं समर्पण कार्यक्रम का आयोजित किया गया । विद्या भारती हरियाणा प्रांत के संगठन मंत्री मा. बालकिशन जी ने कार्यक्रम की भूमिका को बताते हुए कहा कि राष्ट्र का निर्माण शिक्षा के माध्यम से ही होता है। अत: विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ भारतीय संस्कारों की शिक्षा भी देनी चाहिए। जिसके कारण जब आज के विद्यार्थी कल देश के कर्णधार बनें तो वे नि:स्वार्थ भाव से अपने राष्ट्र के लिए सर्वस्व समर्पण कर ने हेतु तत्पर रहें ।
यद्यपि विद्यालय स्तर पर समर्पण कार्यक्रम का समापन हो चुका है, तथापि हमारे समाज में ऐसे दानी सज्जन विद्यमान हैं जो इदं राष्ट्राय इदं न मम की भावना में विश्वास रखते हैं। ऐसे ही दानी सज्जनों को इस कार्यक्रम के माध्यम से राष्ट्र के लिए कुछ समर्पित करने का अवसर प्रदान किया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता श्री अशोक पाल जी, विद्या भारती उत्तर क्षेत्र के माननीय अध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा कि समाज के दानी सज्जनों के माध्यम से जो भी धनराशि समर्पित की जाती है उसके द्वारा अभाव ग्रस्त विद्यार्थियों के लिए विद्यालयों का निर्माण किया जाता है, जिससे वे भी राष्ट्र के विकास में मुख्यधारा के साथ-साथ चल सकें। अनेक उदाहरणों से कार्यक्रम में उपस्थित लगभग 150 दानी सज्जनों में समर्पण की भावना का संचार किया, जिसके फलस्वरूप दानी सज्जनों ने राष्ट्र के विकास एवं अभावग्रस्त विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना हेतु समर्पण किया। कार्यक्रम में संकुल विद्यालयों के अध्यक्ष, प्रबन्धक, कोषाध्यक्ष, सदस्यगण एवं आचार्यगण उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम के समापन पर श्री सत्यनारायण गुप्ता, उपाध्यक्ष, हिन्दू शिक्षा समिति ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथि महानुभावों एवं दानी आगन्तुकों का उनकी गरिमामयी उपस्थिति के लिए आभार व्यक्त किया ।