कुरुक्षेत्र 3 जुलाई. कल सायंकाल से प्रारम्भ होकर आज दोपहर में विज्ञान विषय की प्रांतीय कार्यशाला श्रीमद्भगवद् गीता व. मा. विद्यालय कुरुक्षेत्र में संपन्न हुई। प्रान्त में विज्ञान विषय का विकास, प्राथमिक कक्षाओं में क्रिया आधारित शिक्षण, समय सारिणी में प्रयोगात्मक कालांश, संकुल तथा विद्यालय स्तर पर विज्ञान मेले का आयोजन एवं आचार्य शिक्षण, विज्ञान को भारतीय परम्परा एवं संस्कृति से जोड़ कर पढ़ाया जाए इन विषयों के बारे में कार्यशाला में विचार किया गया एवं आगामी योजना बनाई गई। प्रान्तभर से 21 विद्यालयों से 30 आचार्य भैया दीदी ने भाग लिया। माननीय हेमचन्द्र जी राष्ट्रीय मंत्री, माननीय बालकिशन जी संगठन मंत्री हरियाणा , माननीय रवि कुमार जी सह संगठन मंत्री हरियाणा, श्री दिलेर सिंह जी चौहान विज्ञान प्रमुख उत्तर क्षेत्र, श्री अनिल जी कुलश्रेष्ठ प्रधानाचार्य, श्री इंद्रपाल जी तथा श्री संजीव जी धीमान उपस्थित रहे।