विद्या भारती हरियाणा द्वारा दिनांक 06 अक्तूबर से 07 अक्तूबर 2017 तक गोपाल विद्या मन्दिर व0 मा0 विद्यालय में दो दिवसीय प्रान्तीय दक्षता वर्ग प्रमुख कार्यशला का आयोजन किया गया। जिसका शुभारम्भ मा0 रवि कुमार जी-सह-संगठन मंत्री विद्या भारती हरियाणा ने माँ सरस्वती के समक्ष द्वीप प्रज्जवलित कर किया। इस कार्यशला में मा0 जगन्नाथ शर्मा-मंत्री ग्रामीण शिक्षा विकास समिति-हरियाणा, श्री राम कुमार जी प्रान्त प्रषिक्षण प्रमुख विद्या भारती हरियाणा इस मौके पर उपस्थित रहे। पूरे प्रान्त से 32 आचार्य (17 भैया एवं 15 बहिनें) ने इस कार्यषाला में भाग लिया। इस कार्यशला में निम्न बिन्दू पर ध्यान दिया गया। जैसेः- प्रषिक्षण के मूल्याकंन व समीक्षा का आधार, अनुषासन, दक्षता वर्ग पूर्व योजना, दिषाबोध के प्रस्तावित विषय, दक्षता वर्ग की दिनचर्या, विद्यालय से विद्यार्थी सीखता है एवं दक्षता वर्ग में आने वाली कठनाईयाँ आदि विषयों पर प्रशिक्षण दिया गया। कार्यशला में विद्यालय आधारित प्रशिक्षण का विशेष सत्र रहा। कार्यक्रम के समापन में मा0 रवि कुमार जी ने कहा कि दक्षता वर्ग का उद्देष्य आचार्य का आचार्याें द्वारा विकास करना है। विद्यालय की सभी गतिविधियों का केन्द्र-बिन्दु आचार्य है अतः दक्षता वर्ग के माध्यम से विद्या भारती की सभी मूलभूत बातों का प्रशिक्षण आपेक्षित है। विद्यालय की सब प्रकार की समस्याओं का हल दक्षता वर्ग है। विद्यालय सब प्रकार के प्रषिक्षण (प्रबंध समिति, आचार्य, छात्र, पूर्व-छात्र, अभिभावक) का केन्द्र बने, इसकी व्यवस्था करना। कार्यषाला का फॉलोअप हो। अपना दृष्टिकोण स्पष्ट रखते हुए कुछ बातों का चयन करके प्राथमिकता से क्रियान्वित करें। इस प्रकार शान्ति मंत्र के साथ कार्यशला का समापन हुआ।