प्रचार किसी भी संस्थान का अहम हिस्सा होता है क्योंकि प्रचार के माध्यम से ही समाज तक हम अपनी बात पहुंचा सकते है। समाज की हमारे बारे में सोंच सकारात्मक है या नकारात्मक ये वहां के प्रचार पर निर्भर करता है। इसी उद्देश्य से विद्या भारती हरियाणा ने अपनी दोनों समितियों (हिन्दू शिक्षा समिति कुरुक्षेत्र एवं ग्रामीण शिक्षा विकास समिति हरियाणा) की संयुक्त प्रचार विभाग कार्यशाला का आयोजन दिनांक 06 से 07 नवम्बर 2020 को श्रीमद्भागवद गीता व० मा० विद्यालय कुरुक्षेत्र में हुआ। जिसमे श्री रवि कुमार जी-संगठन मंत्री विद्या भारती हरियाणा ने उपने उद्बोधन में कहा कि ‘Narrative in Education’ विषय पर चर्चा करते हुए कहा कि कैसे हमें प्रचार के माध्यम से समाज में लोगो के सोंच बदलनी है। क्योंकि आज कल कई अभिभावक मन में ये विमर्श रखते है कि जैसे अंग्रेजी ज्ञान है अंग्रेजी नहीं तो अनपढ़ रह जाएंगे, बचपन से प्रतियोगिता की आदत लगनी चाहिए, राज्य बोर्ड से ज्यादा शिक्षा केंद्रीय बोर्ड में शिक्षा अच्छी मिलती है आदि।
समाचार कहाँ है और क्या है इसकी समझ व अभ्यास कार्यकर्ताओं में होनी चाहिए। सभी गतिविधियों के प्रेस रिपोर्ट प्रेस में जाने चाहिए। दूसरे सत्र में श्री मुकेश वशिष्ठ जी- वरिष्ठ पत्रकार ने प्रेस नोट के बारे में जानकरी दी कि कैसे प्रेसनोट बनाना चाहिए। श्री संजय चौधरी जी-प्रान्त प्रचार प्रमुख ने अपने विचार रखते हुए प्रिंट मिडिया, सोशल मीडिया, ई मिडिया, डिजिटल मिडिया के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सभी विद्यालय अपना फेसबुक पेज व यूट्यूब चैंनल अवश्य बनाये एवं सोशल मिडिया पर सक्रीय रहें। श्री टिंकू कपूर जी-संवाददाता हरियाणा प्रान्त में अपने सत्र में Video Editing, के बारे में जानकरी दी। इसी प्रकार श्री भूपेंदर शर्मा जी-सदस्य संपादक टोली हरियाणा प्रान्त ने पी० पी० टी० के माध्यम से पंचांग बनाना व अन्य कार्यक्रमों के पोस्टर बनाना सिखाया।
अंतिम सत्र में श्री रवि कुमार जी ने अपने विचार रखते हुए कहा कि हमारी द्वारा तैयार की गई रिपोर्ट ऐसी नहीं होनी चाहिए जिसे समाज में हमारा गलत प्रभाव पड़े। सभी आये हुए प्रतिभागियों को आ रही समस्या का समाधान भी हुआ। प्रचार इस कार्यशाला में प्रान्त से 28 प्रतिभागियों ने भाग लिया।