विद्या भारती हरियाणा द्वारा चलाये जा रहे 8वीं कक्षा (आंतरिक बोर्ड) का परीक्षा परिणाम आज विद्या भारती हरियाणा की Website www.vidyabhartiharyana.org पर घोषित किया गया । सत्र 2018-19 में 29 विद्यालयों से 1317 छात्रों ने यह परीक्षा दी एवं 1307 विद्यार्थी इसमें उत्तीर्ण हुए और 478 विद्यार्थी प्रवीण सूची, 393 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी एवं 248 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी में रहें ।
हिन्दू शिक्षा समिति के माननीय अध्यक्ष डॉ० ऋषिराज वशिष्ठ ने यह परिणाम घोषित किया । उन्होने उत्तीर्ण हुए सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएँ प्रेषित की एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए सभी भैया-बहन जीवन में आगे बढ़ें ऐसा संदेश दिया । विद्या भारती हरियाणा द्वारा आयोजित 8वीं कक्षा (आंतरिक बोर्ड) की परीक्षा का यह दूसरा वर्ष है ।