विद्या भारती, हरियाणा राज्य का प्रथम शिक्षण संस्थान बन गया है जिसने अपने विद्यालयों में आंतरिक बोर्ड का गठन कर आठवीं कक्षा की परीक्षा आयोजित की है। शिक्षा में गुणवत्ता लाने हेतु यह प्रयास किया गया है। सरकार की आठवीं कक्षा तक फेल न करने की योजना के कारण शिक्षा में आ रही गिरावट को दूर करने में यह सार्थक कदम साबित होगा। विद्या भारती हरियाणा के मंत्री डॉ अवधेश पाण्डेय जी ने बताया कि संस्थान हरियाणा में विभिन्न स्तर के 70 विद्यालयों का संचालन कर रहा है जिसमें लगभग 33000 विद्यार्थी हर वर्ष शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं।
संस्थान द्वारा पहली बार आठवीं कक्षा के लिए सांझी परीक्षा का आयोजन किया गया। सरकारी बोर्ड की तर्ज पर परीक्षा विभाग का गठन कर सांझा प्रश्न पत्र तैयार किया गया। उत्तर पुस्तिकाओं की जांच संकुल स्तर पर करवाई गई। इस परीक्षा में 24 विद्यालयों के 1090 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। जिनमें से 1088 विद्यार्थियों ने परीक्षा पास की तथा 319 विद्यार्थियों ने मेरीट तथा 352 ने प्रथम श्रेणी प्राप्त की ।
डॉ अवधेश पाण्डेय ने बताया कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड से मान्यता प्राप्त 24 विद्यालयों में परीक्षा का आयोजन किया गया था तथा आगामी सत्र में सभी विद्यालयों में करवाने की योजना है।
प्रथम दस स्थान प्राप्त छात्र भैया/बहन इस प्रकार है कु० भूमिका एस. एस. एम. एस डी. व. मा. विद्यालय उचाना कलां, कु. आँचल जैन गोपाल विद्या मंदिर जींद, कु० ख़ुशी गीता निकेतन विद्या मंदिर सेक्टर-3 कुरुक्षेत्र, कु० अंजलि एस. एस. एम. एस डी. व. मा. विद्यालय उचाना कलां, कु० दीक्षा एस. एस. एम. एस डी. व. मा. विद्यालय उचाना कलां, कु० अनु गोपाल विद्या मंदिर जींद, कु० अग्स्त्या में.नि.बा गीता निकेतन विद्या मंदिर कुरुक्षेत्र, भै० राहुल गोपाल विद्या मंदिर जींद कु० प्रिया गोपाल विद्या मंदिर जींद, कु० जानवी आदर्श बाल मंदिर उच्च विद्यालय नरवाना, कु० पल्लवी गीता निकेतन विद्या मंदिर सेक्टर-3 कुरुक्षेत्र रहे |
डॉ अवधेश पाण्डेय ने विद्या भारती की प्रांतीय समिति की कार्यकारिणी की ओर से परीक्षा में सफल रहे विद्यार्थियों को बधाई दी अगली कक्षा में प्रवेश हेतु शुभकामनाएं प्रेक्षित की |