विद्या भारती हरियाणा खेलकूद के प्रथम चरण संपन्न

खेल को खेल की भावना से खेलना व खेल का सम्मान करते हुए खेलना ही एक आदर्श खिलाडी की पहचान है इसी निति पर चलते हुए विद्या भारती हरियाणा द्वारा 31वें प्रांतीय खेलकूद के प्रथम चरण का आयोजन शहीद अशोक वढेरा सरस्वती विद्या मंदिर, मंडी डबवाली में हुआ जिसमे 48 टीमों के 342 प्रतिभागियों ने भाग लिया| जिसमे रोप स्किपिंग,खो-खो, कैरम, जुडो, कुश्ती, ताइक्वान्दो, वू-शू, योगासन, शतरंज एवं रस्साकस्सी आदि का आयोजन किया गया खेल कार्यक्रम का उद्घाटन माननीय श्री रवि कुमार जी सह संगठन मंत्री विद्या भारती हरियाणा द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष द्वीप प्रज्जवलित कर किया गया उन्होंने खिलाडिओं का मार्गदर्शन करते हुए कहा की खेल को खेल की भावना से खेलना व खेल का सम्मान करते हुए खेलना ही एक आदर्श खिलाडी की पहचान है एवं खेल को किसी कीमत पर जीतने की भावना से खेलना उचित नहीं है, और हमें निर्णायकों द्वारा दिए गए निर्णय का भी उचित सम्मान करना है|

प्रत्येक खेल के प्रत्येक वर्ग में घोषित प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाली टीमों/खिलाडियों को मैडल, ट्राफी और प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए| समारोह के तीसरे दिन समापन कार्यक्रम हुआ जिसमें श्री देव कुमार जी-वरिष्ठ नेता भारतीय जनता पार्टी रहें उन्होंने  अपने उद्बोधन में प्रतिभागियों का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि शिक्षा में जिस प्रकार का निर्माण एक बालक का होना चाहिए उस प्रकार से विद्या भारती पूरे देश में अपनी भूमिका निभा रही है एवं विद्या भारती आज संस्कार युक्त शिक्षा का एकमात्र संस्थान है जहाँ बालक का विभिन्न प्रकार की प्रतिविधियों से सम्पूर्ण विकास होता है इस कार्यक्रम में श्री हरीश कुमार जी प्रांतीय खेल संयोजक श्री देश राज जी शर्मा प्रधानाचार्य आयोजक विद्यालय एवं 20 निर्णायक उपस्थित रहे|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *