संस्कृति भवन, गीता निकेतन आवासीय विद्यालय परिसर में स्थित विद्या भारती के सभागार में रविवार 31 दिसम्बर को विद्या भारती हरियाणा के विशिष्ट उपलब्धि प्राप्त पूर्व छात्रों का मिलन एवं सम्मान समारोह ‘सृजन – 2017’ आयोजित किया गया जिसमें पूरे हरियाणा प्रान्त से लगभग 130 पूर्व छात्र उपस्थित रहे।
विद्या भारती के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री यतीन्द्र शर्मा, राष्ट्रीय मंत्री हेमचन्द्र, संस्कृति शिक्षा उत्थान न्यास के संयोजक एवं श्रीमद्भगवद्गीता विद्यालय के पूर्व प्राचार्य श्री दीनानाथ बत्रा के द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया ।
इस अवसर पर यतीन्द्र शर्मा ने अपने उद्धबोधन में कहा कि विद्या भारती का उद्देश्य शिक्षा में परिवर्तन के माध्यम से ज्ञानवान, संस्कारवान एवं चरित्रवान नागरिकों का निर्माण करना है तथा भारत की वर्तमान चुनौतियों को स्वीकार करते हुए श्रेष्ठ भारत के नवनिर्माण को सुनिश्चित करना है। पूर्व छात्रों को सम्बोधित करते हुए विद्या भारती के राष्ट्रीय मंत्री हेमचन्द्र ने कहा कि जीवन की चुनौतियों को स्वीकार करते हुए विद्यालयों से प्राप्त संस्कारों को अपनाते हुए जीवन को सार्थक बनाएं और कुछ ऐसा कार्य करें कि विश्व में भारतमाता की जय-जयकार हो।
गीता विद्यालय के पूर्व प्राचार्य श्री दीनानाथ बत्रा ने अपने पूर्व छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि अपने आचरण से समाज व देश का नाम रोशन करें।
कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में अलग-अलग कार्य क्षेत्रों के आधार पर तीन चर्चा समूह बनाएं गए थे । प्रथम समूह में विद्या भारती के पूर्व छात्र जो विभिन्न प्रशासनिक पदों पर आसीन हैं ने विभिन्न विषयों पर अपने मत प्रस्तुत किए तथा विद्या भारती के विद्यालयों से प्राप्त शिक्षा एवं संस्कारों की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि इन विद्यालयों से प्राप्त शिक्षा के कारण ही वे विभिन्न प्रलोभनों से बचते हुए अपना कार्य ठीक प्रकार से संचालित कर रहे है। द्वितीय चर्चा समूह में शिक्षाविद्, डाक्टर , बैंक कर्मचारी आदि तथा तृतीय चर्चा समूह में वकील, सी.ए., मीडिया कर्मी, व्यापारी एवं समाजसेवी पूर्व छात्र थे। इन दोनों समूहों में भी सभी पूर्व छात्रों ने समाज निर्माण एवं राष्ट्र निर्माण में उचित योगदान देने का संकल्प किया।
इस समारोह में अमेरिका से आए हुए गीता स्कूल के पूर्व छात्र एवं वैज्ञानिक सुधीर अग्रवाल, कैलिर्फोनिया से आए गीता निकेतन के पूर्व छात्र अक्षत अग्रवाल के अतिरिक्त हरियाणा के विभिन्न जिलों से विद्या भारती के विभिन्न विद्यालयों के पूर्व छात्र शाम लाल मित्तल, रोशन लाल सैनी, डा. पंकज शर्मा, संजय चौधरी, डा. तेजेन्द्र शर्मा, डा. प्रवीण सैनी , डा. पवन सैनी, मुकेश चौहान , वीरेन्द्र चौहान, करनैल सिंह, डा. व्योम शर्मा, दीपक मनचंदा, अशोक खंडूजा , जगमोहन शर्मा, सुभाष सिरोही, डी. एस. पी. रामकुमार, अनिल अरोडा , भावुक कुमार, राजीव शर्मा, पल्लवी गुप्ता, संदीप सिंगला , नन्हा राम फूले एवं गुरुदयाल सैनी उपस्थित रहे। सवाई माधोपुर राजस्थान से पूर्व छात्र हिमांशु गोयल एवं सुंधाशु गोयल , असम से हीराक ज्योति भी उपस्थित थे। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्र प्रचारक श्री बनवीर सिंह एवं प्रान्त प्रचारक श्री विजय कुमार, श्री सुरेन्द्र अत्री-महामंत्री विद्या भारती उत्तर क्षेत्र, श्री हर्ष कुमार जी, मा. बालकिशन जी, मा. रवि कुमार जी एवं प्रान्त समिति के अनेक गणमान्य सदस्य भी इस कार्यक्रम में उपस्थित थे।
कार्यक्रम के तृतीय चरण में सभी पूर्व छात्रों को विद्या भारती हरियाणा की तरफ से स्मृति चिन्ह भेंट किये गए। शांति मंत्र के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।