विद्या भारती हरियाणा द्वारा 16 से 17 दिसम्बर,2017 को प्रांतीय कार्यालय, कुरुक्षेत्र में दो दिवसीय प्रचार-प्रमुखों की कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन मा. रवि कुमार जी सह-संगठन मंत्री विद्या भारती हरियाणा द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन, वंदना, ओंकार के उच्चारण एवं ध्यान के साथ किया गया। इस कार्यशाला में प्रान्त से 16 प्रतिभागियों ने प्रतिभागिता की। मा. रवि कुमार जी ने अपने उद्बोधन में शिक्षा में मीडिया की आवश्यकता, सोसल मीडिया में क्या करें और क्या न करें एवं मीडिया के स्वरूप विषय पर अपने विचार रखे। मीडिया के स्वरूप पर प्रकाश डालते हुए मा. रवि जी ने प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रानिक्स मीडिया, एवं सोसल मीडिया की विधिवत व्याख्या की एवं फाईल डाक्यूमैंटेशन के बारे में बाताया। श्री मनीष झा जी-छात्र मास कम्यूनिकेशन कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय ने फोटोग्राफी के बारे में उचित जानकारी दी। डा. कुलदीप जी मेहन्दीरत्ता जी ने पत्र, पत्रिका व समाचार सम्पादन के सैद्धान्तिक एवं व्यावहारिक पक्षों पर विस्तार से चर्चा की ।
कार्यशाला के अन्तिम सत्र में सम्पादकों, सोसल मीडिया प्रमुखों एवं प्रचार-प्रमुखों ने अपनी भावी योजनाओं के लिए अलग-अलग बैठक की। जिसमें भावी योजनओं पर चर्चा हुई।
समापन सत्र में मा. बाल किशन जी-संगठन मंत्री विद्या भारती हरियाणा ने अपने उद्बोधन में कहा कि मीडिया के प्रयोग में हमें सावधानियाँ बरतनी चाहिए। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को प्राप्त ज्ञान का मीडिया व समाज की प्रगति के उपयोग करने के लिए कहा। इसी प्रकार शांति पाठ के साथ कार्यशाला का समापन हुआ।