विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान द्वारा 18 नवम्बर से 19 नवम्बर, 2016 तक गीता विद्या मन्दिर, गोहाना में दो दिवसीय संगीत कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस वर्ग का उद्घाटन श्रीमती राजविज जी उपाध्यक्षा हिन्दू शिक्षा समिति, श्रीमती रजनी जी प्रांत संगीत प्रमुख, श्री परमानंद जी उपाध्यक्ष विद्यालय प्रबन्ध समिति, डा0 मनोज जी शर्मा सदस्य विद्यालय प्रबन्ध समिति, श्री अमर कुमार जी प्राचार्य एवं श्री सुरेन्द्र जी प्रांत सह प्रमुख के कर कमलों द्वारा माँ सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन एवं सरस्वती वन्दना से हुआ।
इस वर्ग में प्रांत के लगभग 31 विद्यालायों से 34 आचार्य भैया/बहनों ने भाग लिया। इस वर्ग का उद्देश्य संगीत विषय की बारीकियों, स्वर साधना तथा संगीत के पाठ्यक्रम की जानकारी देना था ताकि विद्यालयों में प्रातः कालीन वन्दना सत्र को और प्रभावी बनाया जा सके एवं संगीतमय वातावरण बन सके। बिना वाद्य यंत्रों के वन्दना कैसे प्रभावी बन सकती है, ऐसे कुछ प्रयोग मा0 रवि जी प्रांत सहसंगठन मंत्री विद्या भारती-हरियाणा, द्वारा बताए गए। इसी अवसर पर मा0 बालकिशन जी प्रान्त संगठन मंत्री विद्या भारती-हरियाणा द्वारा संगीत के संकुल प्रमुखों की बैठक भी ली गई जिसमें 9 संकुल के प्रमुखों ने भाग लिया।
समापन समारोह
दिनांक 19 नवम्बर को वर्ग का समापन मा0 बालकिशन जी प्रांत सगठन मंत्री विद्या भारती-हरियाणा के प्रेरणादायक उद्धबोधन से हुआ है। समापन सत्र में प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष एडवोकेट रामकुमार जी मित्तल एवं प्राचार्य श्री अमर कुमार जी उपस्थित रहें।