संस्कारित छात्र ही समाज के चहुंमुखी विकास का आधार : हेमचन्द्र जी

विद्या भारती हरियाणा प्रांत के विभिन्न विद्यालयों के पूर्व छात्र संयोजकों व पूर्व छात्रों की बैठक का आयोजन गीता निकेतन आवासीय विद्यालय में किया गया। कार्यक्रम का प्रारभ मां शारदा के समक्ष दीप प्रज्जवलन तथा वंदना से हुआ। विद्यालय के प्राचार्य डा ऋषि गोयल जी ने सभी विशिष्ट अतिथियों का परिचय करवाया। सत्र के प्रथम में विद्या भारती के राष्टीय मंत्री माननीय हेमचन्द्र जी ने चर्चा के माध्यम से बताया कि विद्यालय के पूर्व छात्र विद्यालय एवं समाज में छोटे छोटे प्रकल्पों जैसे स्वच्छता अभियान, बेटी बचाओ बेटी पढाओं, वृक्षरोपण आदि के माध्यम से समाज में नई चेतना का विकास कर सकते है। सत्र के अगले चरण में प्रांतीय पूर्व छात्र प्रमुख डा ऋषि गोयल जी ने इसी विषय पर अपने अनुभव व्यक्त करते हुए कहा कि सर्वप्रथम प्रत्येक विद्यालय में पूर्व छात्रों की सूची अवश्य हो तत्पश्चात उन सभी छात्रों को विद्यालय में चल रही गतिविधियों को फेसबुक पेज के द्वारा या अन्य सोशल मीडिया के द्वारा उन तक पहुंचाना चाहिये। पूर्व छात्र   डा पंकज ने भी श्रीमद्भगवत वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में चल रहे विभिन्न प्रकल्पों की जानकारी दी। इसी प्रकार कुनाल गर्ग, प्रतीक गाबा ने भी कहा कि छात्रों के मार्ग दर्शन में पूर्व छात्रों का सहयोग लिया जा सकता है। सहसंगठन मंत्री श्री रवि जी ने भी अपने उद्बोदन में कहा कि आज विद्या भारती के लगभग 15 लाख पूर्व छात्र देश विदेश में अपनी सेवायें दे रहें है। Technology का प्रयोग करते हुए हमें उन तक पहुंचने का प्रयास करना चाहिये। अन्तिम सत्र में श्री हेम जी ने कहा कि प्रत्येक विद्यालय को वर्ष में एक बार पूर्व छात्र सम्मेलन करना चाहिये तथा विद्यालय में पूर्व छात्र परिषद् का गठन भी अवश्य करना चाहिये। कार्यक्रम के अंत में गीता निकेतन के पूर्व छात्र प्रमुख श्री बलबीर सिंह ने मंचासीन महानुभावों, अध्यापको व पूर्व छात्रों का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *