साधारण सभा का हुआ सफल समापन

दिनांक 07.05.2017 (रविवार) को गीता विद्या मन्दिर, गोहाना जिला सोनीपत में विद्या भारती हरियाणा की साधारण सभा की बैठक माननीय डॉ श्रीपाल सिंह जी (अध्यक्ष हिन्दू शिक्षा समिति) की अध्यक्षता में मां सरस्वती के समक्ष द्वीप प्रज्जवलन के साथ हुआ।

कार्यक्रम का प्रांरभ विद्या भारती से जुड़े सभी बंधु के सगे- सबंधी जो गत वर्ष स्वर्ग सिधार चुके है जम्मू कश्मीर में सड़क दुर्घटनाओं एवं दे की सुरक्षा करते हुए शहीद होने वाले सैनिकों की दिवंगत आत्मा की शांति हेतु श्रधांजलि क साथ हुआ।
मा0 विजय जी नड्डा (सहसंगठन मंत्री विद्या भारती उत्तर क्षेत्र) ने अपने उद्बोधन में कहा कि आजे दे के लोग बड़ी आशा से हमारी और देखने लगें है ऐसे में विद्या भारती के कार्यकत्र्ता के रुप में हमारा कत्र्तव्य ओर बढ़ जाता है। विद्या भारती अपने आप में एक ऐसी संस्था है जो विद्या में भारत और भारत में विद्या को देखती है। भारत ऐ महान राष्ट्र है और यहाँ की संस्कृति सबसे प्राचीन है। हजारों वर्षों से हमारी जीवन शैली हमारे तन और मन मे बस गई है। जिससे हमारा स्वदेशाभिमान दब गया है। ऐसे में हमारा कत्र्तव्य और भी बढ़ जाता है। किसी भी राष्ट्र के उत्थान के लिए शिक्षा का विकास होना आवश्यक है। यह साधारण सभा हमारे लिए कोई अभ्यास नहीं है बल्कि हमारा दायित्व बनता है के गत वर्ष जो हमारे क्रियान्वयन में कमियाँ रह गई है उन पर सकारात्मक चिंतन करना होगा। अंत मे उन्होने कहा विकास के लिए आवश्यक घटक – बुद्धि, बल, धर्य, पराक्रम, कत्र्तव्यपरायणता, निष्ठावान, कर्मठ जैसे गुण सभी प्राचार्यो एवं प्रबंधकों में विद्यमान है। केवल इस सोच को सकारात्कम दिशा में लगाने की आवश्यकता है।
बैठक में निम्न बिंदुओ पर विचार एवं निणर्य लिए गए । गत बैठक की कार्यवाही की पूष्टि, वार्षिक वृत्त, कार्यकारिणी द्वारा लिए गए महत्वपूर्ण निर्णयों की जानकारी, वर्ष 2016-17 के आय-व्यय विवरण की स्वीकृति, वर्ष 2017-18 के लिए प्रस्तावित अर्थ संकल्प (बजट) की स्वीकृति, राष्ट्रीय एवं क्षेत्रीय कार्यकारिणी बैठक के विषयों के क्रियान्वयन की योजना, आगामी प्रकल्प एवं कार्यक्रम संबधी विषय रहें
बैठक में हरियाणा प्रान्त के ग्रामीण एवं नगरीय विद्यालयों के अध्यक्ष, प्रबन्धक एवं प्राचार्यों सहित संख्या लगभग 130 रहीं। बैठक में मा0 हेमचन्द जी (राष्ट्रीय मंत्री, विद्या भारती), मा0 बालकिन जी (संगठन मंत्री, विद्या भारती हरियाणा), मा0 रवि जी (सहसंगठन मंत्री, विद्या भारती हरियाणा), मा0 सत्यनारायण जी (उपाध्यक्ष), बहन राज विज जी (उपाध्यक्षा), श्री अवधे जी पांडेय (महामंत्री,हिन्दू शिक्षा समिति), श्री मोहन लाल जी (कोषाध्यक्ष), श्री जगन्नाथ जी (महामंत्री ,ग्रामीण शिक्षा विकास समिति ), श्री अश्वनी कुमार जी, डॉ विष्वराज जी, श्री अमृतपाल जी, श्री ऋषिराज वषिष्ठ आदि उपस्थित रहे।
इस प्रकार यह साधारण सभा शांति मन्त्र के साथ सर्वसम्मति से सम्पन्न हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *