अंको का खेल : आचार्यों ने सीखे वैदिक गणित के सूत्र

दिनांक 12-05-2017 से 14-05-2017 तक आदर्श बाल मन्दिर उच्च विद्यालय, नरवाना में प्रान्त स्तरीय तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का शुभारम्भ माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर किया गया। इस अवसर पर श्री राजीव जी उप्पल, विद्यालय प्रबन्ध समिति व प्रधानाचार्य श्री अनिल जी उपस्थित रहे।

वैदिक गणित कार्यशाला में विद्या भारती हरियाणा द्वारा संचालित 22 विद्यालयों के 40 गणित आचार्यों ने भाग लिया। श्री राकेश भाटिया वैदिक गणित प्रमुख एवं श्री गुलशन छाबड़ा जी सहप्रमुख वैदिक गणित ने आचार्यो को 16 सूत्री वैदिक गणित प्रणाली से अवगत करवाया। कार्यशाला की शुरूआत प्रतिदिन प्रातः स्मरण एवं उसके बाद धूप सिंह द्वारा योग अभ्यास से करवाई गई। विद्यालय प्रधानाचार्य श्री अनिल कुमार शर्मा ने बताया कि वैदिक गणित की सहायता से बच्चे कम समय में गणित की समस्याओं को सुलझा सकते हैं। समापन सत्र में  मा0 रवि कुमार जी सहसंगठन मंत्री विद्या भारती हरियाणा का उद्बोधन हुआ। अन्त में विद्यालय प्रबन्धक श्री अनिल कुमार जिंदल ने सभी अतिथियों का धन्यवाद किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *