हिन्दू शिक्षा समिति के अन्तर्गत श्रीमद्भगवद् गीता व. मा. विद्यालय में 1 जून से 16 जून तक 15 दिवसीय आचार्य विकास वर्ग का आयोजन किया गया। जिसमें हिन्दू शिक्षा समिति के छः संकुलों से 22 विद्यालयों से 103 आचार्य भैया/दीदी ने भाग लिया जिसमें 30 भैया एवं 73 दीदी उपस्थित रहें। वर्ग का शुभारम्भ माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित एवं वंदना से हुआ। उद्घाटन समारोह में मा. बालकिशन जी संगठन मंत्री हरियाणा, श्री राम कुमार जी प्रान्त प्रशिक्षण प्रमुख एवं श्री अनिल कु
लश्रेष्ठ जी प्राचार्य श्रीमद्भगवद् गीता व. मा. विद्यालय उपस्थित रहें। मा. बाल किशन जी ने आचार्य विकास वर्ग के महत्व को पी.पी.टी के माध्यम से बताया।
वर्ग की दिनचर्या प्रातः 4ः45 से रात्रि 10 बजे तक प्रतिदिन दिन की थी जिसका आरम्भ प्रातः स्मरण, योग, वन्दना व गीत अभ्यास, दिशा-बोध, शिक्षण कालाशं, चर्चा सत्र व रात्रि कार्यक्रम में विभिन्न षिक्षाप्रद संस्कृतिक कार्यक्रमों से सम्पन्न हुई।
मा. रवि जी प्रान्त सह संगठन मंत्री द्वारा लिए गए कालांश पी. पी. टी के माध्यम से हुए एवं प्रातः स्मरण, वंदना का अभ्यास भी पी. पी. टी के माध्यम से हुआ। प्रिशिक्षण के राष्ट्रीय संयोजक श्री राजेन्द्र जी बघेल द्वारा पंचपदी, बालकेन्द्रित क्रिया आधारित शिक्षा विषय को विभिन्न सत्रों में रोचक ढंग से लिया गया। कुछ नये विषय विद्यालय और मीडिया, पी.पी.टी निर्माण एवं कक्षा शिक्षण में नवाचार आदि का भी प्रिशिक्षण दिया गया।
वर्ग में मा. हेमचन्द्र जी-राष्ट्रीय मंत्री, मा. सुरेन्द्र अत्री जी-संगठन मंत्री विद्या भारती उत्तर क्षेत्र, मा. विजय नड्डा जी-सह-संगठन
मंत्री विद्या भारती उत्तर क्षेत्र, मा.हर्ष कुमार जी-प्रिशिक्षण प्रमुख विद्या भारती उत्तर क्षेत्र, डॉ. श्रीपाल सिंह जी-अध्यक्ष हिन्दू शिक्षा
समिति, डॉ. अवधेष पाडेय जी-मंत्री हिन्दू शिक्षा समिति, मा. महावीर जी-केन्द्रीय मंत्री विश्व हिन्दू परिषद् आदि वरिष्ठ कार्यकर्ताओं
का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। आए हुए सभी आचार्यों को कुरुक्षेत्र भ्रमण के साथ शैक्षिक सम्पर्क के लिए भी भेजा गया। सभी आचार्यों की
लिखित व मौखिक परीक्षा हुई जिसके आधार पर श्रेणी अनुसार प्रमाण-पत्र वितरित किए गए।
दिनांक 15 जून सांय 5 बजे इस वर्ग का समापन समारोह हुआ। समारोह का शुभारम्भ समारोह के मुख्य अतिथि डा. जगबीर सिंह
अध्यक्ष हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी, ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलन द्वारा एवं माँ सरस्वती की वंदना से हुआ।
प्रतिभागियों ने सूर्य नमस्कार एवं योगासनों का प्रदर्शन, भजन, कविता एवं अनेक संस्कृतिक कार्यक्रमों की अनुपम प्रस्तुतियां दी।
समारोह के मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि विद्या भारती देश की प्राचीन संस्कृति को
सहेज कर रखते हुए विद्यार्थियों को श्रेष्ठतम शिक्षा प्रदान कर रही है। कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ. राजेन्द्र सिंह यादव अधिष्ठाता, शिक्षा
संकाय कुरुक्षेत्र विष्वविद्यालय कुरुक्षेत्र, ने कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आयोजन के लिए सभी आयोजको की पीठ थपथपाई।
मा. बाल किशन जी प्रान्तीय संगठन मंत्री विद्या भारती हरियाणा ने कार्यक्रम में उपस्थित महानुभावों का धन्यवाद किया। इस अवसर
पर स्थानीय विद्यालयों की प्रबन्ध समिति के सदस्य एवं अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहें।