30वीं प्रांतीय खेलकूद के पहले चरण का हुआ सफल समापन

दिनांक 21.07.2017 से 23.07.2017 तक प्रांतीय खेलकूद के पहले चरण का आयोजन गोपाल विद्या मंदिर व मा विद्यालय, जींद में किया गया।  कार्यक्रम का उदघाटन मुख्य अतिथि श्री जयभगवान गोयल-सदस्य HPSC ने माँ सरस्वती के सामने दीप प्रज्ज्वलन एवं विद्या भारती के खेल ध्वज को फहरा कर किया। इस प्रतियोगिता में प्रान्त से 650 खिलाड़ी छात्रों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में हैण्डबाल, बास्केटबाल, बेसबाल, कुश्ती, कब्बडी, फूटबाल एवं लानटेनिस समेत 25 विभिन्न प्रतियोगिताओं में अलग-2 आयु वर्ग के खिलाडियों  ने अपना दमखम दिखाया। श्री जयभगवान गोयल जी ने कहा कि विद्या भारती शिक्षा क्षेत्र के साथ-साथ खेलों को बढ़ावा देने के लिए प्रयास कर रही है। यह सराहनीय है। हरियाणा के खिलाड़ी राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना कर ओलम्पिक खेलों में भी पदक जीत कर हरियाणा का नाम विश्व मानचित्र पर चमकाने में लगें है। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को शुभमकामनायें दीं और बताया की खेलों को खेलों की भावना से ही खेलना चाहिए। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता विद्या भारती के संगठन मंत्री मा. बालकिशन जी ने कहा कि विद्या भारती का लक्ष्य प्रान्त के होनहार खिलाड़ियों की प्रतिभावाओं को विभिन्न स्तर पर खेलों के आयोजन यथा संकुल स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं का आयोजन कर उन्हें निखारना हमारा उद्देश्य है ताकि वह राष्ट्र का नाम रोशन कर सके। प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री नरेन्द्र गुप्ता जी ने मुख्य अतिथि को श्रीफल व शाल भेट की और आये हुए अतिथियों का धन्यवाद किया। इस मोके पर सह संगठन मंत्री श्री रवि कुमार जी, श्री रामकुमार मित्तल खेल परिवेक्षक, सचिव श्री जितेन्द्र सैनी, श्री रमेश बंसल, श्री मनीराम, डॉ प्रियदर्शी प्रचारक एवं प्रधानाचार्य श्री सत्येन्द्र त्रिपाठी उपस्थित रहे।

खेल प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार है। अंडर 19 फूटबाल में गोपाल विद्या मंदिर व. मा. विद्यालय जींद की बहिनों ने प्रथम स्थान, अण्डर 19 बॉक्सिंग में SSMSDSSS उचाना जींद की बहिनों ने प्रथम स्थान, अंडर 17 सर्कल कबड्डी में शिक्षा भारती विद्यालय रोहतक के भैया प्रथम स्थान, अंडर 19 हैण्डबाल में गोपाल विद्या मंदिर व. मा. विद्यालय जींद के भैयाओं ने प्रथम स्थान.अंडर 19 कुश्ती में गोपाल विद्या मंदिर जींद के भैया ने प्रथम स्थान, अंडर 14 कुश्ती में आदर्श बाल मंदिर व.मा.विद्यालय नरवाना जींद ने प्रथम स्थान, गीता विद्या मंदिर गोहाना ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती वन्दना गुप्ता ने बताया कि शिक्षा के साथ-2 खेलों का भी अपना महत्व होता है।

खेलकूद समापन समारोह के मुख्या वक्ता रामकुमार मित्तल ने विद्या भारती की 30वीं प्रांतीय खेल-कूद प्रतियोगिता में जीतने वाले खिलाड़ियों को बधाई दी और उन्होंने कहा कि विद्या भारती के हरियाणा प्रान्त में कुल 67 विद्यालय हैं इन विद्यालयों का उद्देश्य के साथ-2 अच्छे संस्कार देना भी है । विद्या भारती के अच्छे विद्यालयों में गोपाल विद्या मंदिर विद्यालय का एक अलग महत्व हैं और विद्या भारती का प्रत्येक विद्यालय मंदिर के समान है।  इस कार्यक्रम में श्री राजेश गोयल जी निजी सचिव हरियाणा सरकार विशेष रूप से उपस्थित रहे प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री नरेन्द्र गुप्ता जी ने इस प्रांतीय खेल-कूद प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए सभी का धन्यवाद किया और सचिव श्री जितेन्द्र सैनी, श्री रमेश बंसल, श्री मनीराम, डॉ प्रियदर्शी, श्री महेश सिंगला एवं प्राचार्य सत्येन्द्र त्रिपाठी उपस्थित रहे ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *