विद्या भारती हरियाणा के तत्वाधान में प्रान्तीय ज्ञान-विज्ञान मेले का आयोजन विवेकानन्द व. मा. विद्यालय, करनाल में दिनांक 27 से 29 अक्तूबर, 2017 को संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम का उद्घाटन दिनांक 27-10-2017 को माननीय हेमचन्द्र जी- राष्ट्रीय मन्त्री विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान द्वारा दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वन्दना के साथ हुआ। माननीय हेम जी ने अपने मुख्य उद्बोधन में कहा कि भारत प्राचीन काल से ही विज्ञान, खगोल विज्ञान, ज्योतिष शास्त्र, अस्त्र-शस्त्र विद्या में अप्रतिम रहा है और आज भी संसार हमारे वैज्ञानिकों का लोहा मानता है।
इस अवसर पर माननीय सुरेन्द्र अत्री जी-महामंत्री विद्या भारती उत्तर क्षेत्र, माननीय बाल किशन जी- संगठन मंत्री विद्या भारती हरियाणा, मा. रवि जी सह-संगठन मंत्री विद्या भारती हरियाणा, संस्कृति बोध परियोजना के प्रांत-संयोजक एवं श्रीमद्भगवद्गीता व.मा. विद्यालय कुरुक्षेत्र के प्राचार्य-श्री अनिल जी कुलश्रेष्ठ, श्रीमान इन्द्रपाल जी-प्रांत विज्ञान प्रमुख, श्रीमान राकेश भाटिया जी-प्रांत वैदिक गणित प्रमुख, श्री गुलशन छाबड़ा जी-प्रांत वैदिक गणित सह-प्रमुख, श्री ओमप्रकाश जी इस कार्यक्रम में विषेष उपस्थिति रही। इस ज्ञान-विज्ञान मेले में महत्वपूर्ण भूमिका में आए हुए 12 निर्णायकों ने अपने विवेक से निर्णय दिए। विद्यालय प्रबन्ध समिति के मा.अध्यक्ष-श्री प्रेम सलूजा जी, मा. प्रबंधक-श्री संजय अरोड़ा जी व प्रधानाचार्य-डाॅ. प्रमोद कुमार जी उपस्थित रहे।
इस कार्यक्रम में विद्या भारती हरियाणा की पूर्व निर्धारित योजना के अनुसार हरियाणा प्रान्त के 9 संकुल के 29 विद्यालयों के 450 प्रतिभागी छात्र भैया-बहिनों ने भाग लिया, जिसमें 226 छात्र भैया एवं 224 छात्रा बहिनों की प्रतिभागिता रही। साथ ही मार्गदर्शक के रूप में 57 आचार्य भैया-बहिनें व 13 सहायक कर्मचारी कार्यक्रम में पूरा समय रहे। ज्ञान-विज्ञान मेले में विज्ञान प्रदर्श, प्रश्नोतरी, गणित पत्र-वाचन, संस्कृति ज्ञान व वैदिक गणित के भिन्न प्रकल्पों में योजनानुसार सभी वर्गों के छात्र भैया-बहिनों की प्रतिभागिता रही। बालकों के द्वारा विभिन्न प्रकल्पों में विषयनुसार विज्ञान सहित विभिन्न विषयों में अपनी रूचि व प्रतिभा का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया । विज्ञान व गणित के प्रदर्श, प्रयोग, प्रष्न मंच व पत्र-वाचन में बालकों का प्रस्तुतीकरण अनुकरणीय रहा।
तीन दिवसीय मेले के आयोजन के अन्तिम दिन समापन समारोह के अवसर पर मुख्य वक्ता-ग्रामीण शिक्षा विकास समिति के माननीय अध्यक्ष श्री ऋषिराज वशिष्ठ जी और मुख्य अतिथि के रूप में श्री हरविन्द्र कल्याण हरियाणा सरकार में प्रतिनिधि माननीय विधायक घरौंडा एवं चेयरमैन हैफेड़ हरियाणा उपस्थित रहे तथा विजेता प्रतिभागी छात्र भैया-बहिनों को पुरस्कृत किया ।
Спасибо за информацию!!!!!