गीता सह-शिक्षा माध्यमिक विद्यालय, थानेसर में विद्या भारती हरियाणा द्वारा 2 दिवसीय (25 फरवरी से 26 फरवरी 2017) कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में प्रान्तभर से 64 विद्यालयों के लिपिकों ने भाग लिया। कार्यशाला का शुभारम्भ दीप प्रज्वलित एवं सरस्वती वंदना के साथ हुआ इस उपलक्ष्य में मा. बालकिशन जी-संगठन मंत्री विद्या भारती, श्री सत्यनारायण गुप्ता-उपाध्यक्ष विद्या भारती हरियाणा, श्री रामकुमार जी-प्राचार्य मेजर नितिन बाली स्कूल एवं विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती सुमन बाला जी रहें। श्री सत्यनारायण जी ने कहा कि विद्यालयों के संचालन में लिपिकों का बहुत बड़ा योगदान है इस कार्यशाला में अपने विद्यालय में किस प्रकार हिसाब-किताब रखा जाए ताकि पारदर्शिता बनी रहें इस पर विस्तार से चर्चा हुई। लिपिकों का बजट बनाना, कम्प्यूटर का प्रयोग जैसे मासिक शुल्क का सोफ्टवेयर, लेखांकन के सोफ्टवेयर जैसेः Tally, Busy etc इसके अलवा Internet की जानकारी Ledger, Cash Book आदि सें सम्बंधित प्रशिक्षण दिया गया तथा कार्य प्रबंधन के विषय पर भी चर्चा हुई। इस मौके पर हिन्दू षिक्षा समिति के सहसंगठन मंत्री श्री रवि कुमार जी ने कहा कि विद्याभारती के विद्यालय में अच्छी मानसिकता के साथ हम सभी व्यवस्था स्वरूप कार्यकर्त्ता के रूप में एक अंग मानकर कार्य करते है।
कार्यशाला के समापन सत्र में डा. अवधेष पांडेय जी-मंत्री हिन्दू शिक्षा समिति, श्री जगन्नाथ जी-मंत्री ग्रामीण शिक्षा विकास समिति, का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।