29वीं अखिल भारतीय हैण्डबॉल एवं बेसवॉल प्रतियोगिता संपन्न

4 अक्तूबर. गोपाल विद्या मंदिर जींद में 29वीं अखिल भारतीय हैण्डबॉल एवं बेसवॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि श्री सज्जन गर्ग जी ने किया । इस मौके पर विद्या भारती उत्तर क्षेत्र के महामंत्री सुरेन्द्र अत्री ने कहा कि खेल हमारे जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है खिलाड़ीयों के जीवन का सबसे बड़ा लक्ष्य अपने देश का नाम विश्व मानचित्र पर चमकाने का होता है और खेल खेलने से खिलाड़ीयों का दिमाग और भी स्वस्थ रहता है। खेलों की अध्यक्षता माननीय श्री हेमचन्द्र जी (राष्ट्रीय मंत्री विद्या भारती) ने की। उन्होनें छात्रों को कहा कि खेल हमें भाईचारा सिखाता है।आज अनेक प्रांतों से आऐ हुये खिलाड़ी अनेकता  में एकता का प्रतीक बनकर हमारे सामने बैठे है।


इस प्रतियोगिता में देश भर से 560 के खिलाड़ी छात्रों ने अपनी खेल प्रतिभा का परिचय दिया। प्रतियोगिता के पर्यवेक्षक बलदेव शर्मा क्षेत्र खेलकूद प्रमुख उपस्थित रहें । विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष नरेन्द्र गुप्ता ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह, शाल व श्रीफल भेंट किया और आए अतिथियों का धन्यवाद किया।

दुसरे दिन 23विभिन्न राज्यों के खिलाड़ीयों नें हैण्डबॉल एवं बेसवॉल प्रतियोगिता में अपनी प्रतिद्वन्द्वी टीम को हरा कर पदकों पर कब्जा किया जिसमें अण्डर 14 हैण्डबाल के भैयाओं ने हरियाणा ने कर्नाटक को 25-3 के अंतर से हराया। अण्डर 19 बहनें और भैयाओं में  राजस्थान को हरियाणा ने 3-30 के अंतर से हराया। अण्डर 17 भैया और बहनों में राजस्थान को हरियाणा नें हराया । ओवर ऑल चैम्पियन उत्तर क्षेत्र रहा। बेसबाल में अण्डर 14 में भोपाल प्रथम व राजस्थान द्वितीय स्थान पर रहा। अण्डर 17 में राजस्थान प्रथम व उत्तर क्षेत्र द्वितीय व भोपाल तृतीय स्थान पर रहा। अण्डर 19 में उत्तर क्षेत्र प्रथम भोपाल द्वितीय रहा।समापन समारोह में मुख्य अतिथि हरियाणा शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डा. जगबीर सिंह मुख्य वक्ता सुरेन्द्र अत्री (विद्या भारती उत्तर क्षेत्र महामंत्री) रहें । खेलकूद  समारोह के मुख्य अतिथि डा0 जगबीर सिंह नें कहा कि भारत के खिलाड़ी अपनी  प्रतिभा का लोहा विदेशी धरती पर भी मनवाते रहें है। आज की युवा पीढ़ी कल के भारत का भविष्य  है। शिक्षा खेल और विज्ञान के क्षेत्र में भारत नए कीर्तिमान स्थापित करनें में लगा हुआ  है। उन्होंने विद्या भारती की खेल नीति की प्रशंसा की और कहा कि विद्या भारती शिक्षा के साथ साथ छात्रों को अनेक गतिविधियों में समलित कर छात्रों का सर्वागिण विकास कर रही है। समारोह के मुख्य वक्ता सुरेन्द्र अत्री जी ने विद्या भारती की खेल नीति के बार में विस्तार से बताया। इस अवर पर राष्ट्रीय मंत्री हेमचन्द्र जी व संगठन मंत्री हरियाणा बालकिशन जी व क्षेत्र खेल सह संयोजक रमेश जी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *