सोशल मीडिया का इस्तेमाल सकारत्मक रूप से होना चाहिए| यह एक बिना नियंत्रण का हथियार है इसका जितना अधिक प्रयोग समाज की भलाई में हो उतना ही बेहतर होगा यह विचार श्री राजेंदर कुमार-प्रचार प्रमुख विद्या भारती उत्तर क्षेत्र ने विद्या भारती हरियाणा द्वारा गीता सह शिक्षा माध्यमिक विद्यालय, थानेसर में आयजित दो दिवसीय (11 नवम्बर से 12 नवम्बर) प्रचार विभाग कार्यशाला में कहे|
श्री रवि कुमार जी-संगठन मंत्री विद्या हरियाणा द्वारा “विद्या भारती और प्रचार विभाग” का विषय रखते हुए बताया कि कैसे हम प्रचार के माध्यम से अपने विचार समाज तक पहुंचा सकते है| उन्होंने प्रचार के तीन माध्यम प्रिंट मिडिया, ई-मिडिया, सोशल मिडिया को विस्तारपूर्वक समझाते हुए कहा कि अपने विद्यालयों की सफलता जैसे खेलकूद, परीक्षा परिणाम, पूर्व छात्र, समाज प्रबोधन, पर्यावरण एवं जल सरक्षण गतिविधियाँ को समाज से अवगत करवाने में प्रचार सबसे शेष्ठ माध्यम है
श्री अजय सैनी-जन संचार एसोसिअट प्रोफेसर कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय ने प्रतिभागियों को फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी के बारे में विस्तार से जानकारी दी| उन्होंने कहा की अख़बार में दी जाने वाली खबर में सबसे महत्त्वपूर्ण उसकी फोटो होती है अगर फोटोग्राफी अच्छी नहीं होगी तो अख़बार में खबर नहीं छपती है| इस कार्यशाला में विद्या भारती हरियाणा के विद्यालयों से प्रचार प्रमुख, पत्रिका संपादक एवं संवाददाता को मिलाकर कुल 22 प्रतिभागियों ने भाग लिया