शिशुवाटिका (पूर्व प्राथमिक शिक्षा)

शिशुवाटिका (पूर्व प्राथमिक शिक्षा)

भारत में सामान्यत: प्राथमिक विद्यालयों में 6 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर बालक कक्षा प्रथम में प्रवेश लेकर अपनी औपचारिक शिक्षा आरम्भ करता है । 3 वर्ष से 6 वर्ष तक का उसका समय प्रायः परिवार में ही व्यतीत होता है । प्राचीन काल में भारत में जब परिवार संस्था सांस्कृतिक दृष्टि से सशक्त थी उस समय बालक परिवार के स्नेहपूर्ण वातावरण में रहकर योग्य संस्कार ग्रहण कर विकास करता था। माता ही उसकी प्रथम शिक्षिका होती थी । किन्तु आधुनिक काल में औद्योगिक विकास एवं पश्चिमी सभ्यता का प्रभाव विशेष रूप से नगरों में, परिवारों पर भी हुआ और इसके परिणामस्वरूप 2 वर्ष का होते ही बालक को स्कूल भेजने की आवश्यकता अनुभव होने लगी। नगरों में इस आयु वर्ग के बच्चों के लिए ‘मोंटेसरी’, ‘किंडरगार्टन’ या नर्सरी स्कूलों के नाम पर विद्यालयों की संख्या बढ़ने लगी। नगरों एवं महानगरों के गली-गली में ये विद्यालय खुल गए और संचालकों के लिए व्यवसाय के रूप में अच्छे धनार्जन करने के साधन बन गए।

शिशु का शारीरिक, मानसिक, भावात्मक, सामाजिक एवं आध्यात्मिक विकास की अनौपचारिक शिक्षा पद्धति “शिशु वाटिका” के नाम से प्रचलित हुई। अक्षर ज्ञान और अंक ज्ञान के लिए पुस्तकों और कापियों के बोझ से शिशु को मुक्ति प्रदान की गयी।

खेल, गीत, कथा-कथन, इन्द्रिय विकास, भाषा-कौशल, विज्ञान अनुभव, रचनात्मक-कार्य, मुक्त व्यवसाय, चित्रकला-हस्तकला, दैनन्दिन जीवन व्यवहार आदि के अनौपचारिक कार्यकलापों के माध्यम से “शिशु वाटिका” कक्षाएँ शिशुओं की आनंद भरी किलकारियों से गूंजती हैं और शिशु सहज भाव से शिक्षा और संस्कार प्राप्त कर विकास करते हैं।

विद्या भारती ने शिशुओं के साथ उनके माता-पिता एवं परिवारों को भी प्रशिक्षित एवं संस्कारित करने का कार्यक्रम “शिशु वाटिका” के अंतर्गत अपनाया है । शिशु के समुचित विकास में परिवार विशेष रूप से माता का दायित्व है। इस दायित्व बोध का जागरण एवं हिंदुत्व के संस्कारों से युक्त घर का वातावरण निर्माण करने का प्रयास देश भर में “शिशु वाटिका” के माध्यम से हो रहा है।

Newsletter

Get the Latest News and Special Offers

    Archives

    [archive_posts]
    0
    Total Schools
    0
    Total Students
    0
    Sanskar Kendra
    0
    Ekal Vidyalaya

    पूर्व छात्र परिषद