विद्या भारती के पूर्व छात्र समाज का नेतृत्व करें व स्वरोजगार को अपनाने का प्रयास करें। स्वरोजगार ही भारत को आत्मनिर्भर बना सकता है। आज भारत में आत्मनिर्भरता की लहर चल पड़ी है । हम सबको भी उसका हिस्सा बनकर देश की प्रगति में अपना योगदान देना चाहिए। ये विचार हर्ष कुमार , सेवा शिक्षा प्रमुख, विद्या भारती उत्तर क्षेत्र ने 28 जून को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से आयोजित हरियाणा प्रान्त की पूर्व छात्र कार्य बैठक में रखे। यह प्रांतीय बैठक प्रति वर्ष आयोजित की जाती है।
रवि कुमार संगठन मंत्री विद्या भारती हरियाणा ने कोरोनावायरस के कारण हुए लॉकडाऊन में पूर्व छात्रों के द्वारा किए गए सेवा कार्यों के बारे चर्चा की। उन्होंने कहा कि विद्या भारती विद्यालय अपने विद्यार्थियों को हमेशा सामाजिक कार्यों में आगे रहने की शिक्षा देते हैं ।
डॉ पंकज शर्मा, प्रांत प्रमुख , पूर्व छात्र परिषद ने कहा कि सभी प्रतिनिधि अपने विद्यालयों में पूर्व छात्रों की टीम खड़ी करें तथा अध्यनरत छात्रों को भी सामाजिक कार्यों में आगे रहने की प्रेरणा दें।
इस आयोजन में विभिन्न विद्यालयों के 70 पूर्व छात्रों ने हिस्सा लिया।