विद्या भारती हरियाणा ने मनाई अपनी 75वीं वर्षगांठ

शिक्षा के क्षेत्र में विद्या भारती एक बहुत बड़े संगठन के रूप में उभर के सामने आया है। जिसका लक्ष्य संस्कारयुक्त शिक्षा देना है यह विचार डॉ. हिम्मत सिंह सिन्हा जी शोध निदेशक विद्या भारती संस्कृति शिक्षा संस्थान ने प्रान्त कार्यालय द्वारा अयोजित विद्या भारती हरियाणा की 75वीं वर्षगांठ दिनांक 19नवम्बर 2021 (हीरक जयन्ती) कार्यक्रम में कहे। उन्होंने कहा कि पूरे देश में विद्या भारती के विद्यालयों से 12828 विद्यालयों में 3465631 विद्यार्थी संस्कारमयी शिक्षा ग्रहण कर रहें है। इस शिक्षा के संगठन को एक ईकाई विद्या भारती हरियाणा में हिन्दू शिक्षा समिति के नाम से चल रही है हरियाणा प्रान्त में शिक्षा का यह दीप परमपुजनीय माधव राव सदाशिव राव  गोलवलकर (गुरु जी) के कर कमलों द्वारा 19 नवम्बर 1946 को प्रज्वलित कर किया गया। आज इस दीप के प्रकाश में विद्या भारती हरियाणा के 75 विद्यालयों में 32352 विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर रहें है। उन्होंने विद्या भारती हरियाणा के अब तक के सफर पर प्रकाश डाला कि किस प्रकार से कई कठिनाईयाँ भी आई लेकिन विद्या भारती एक मजबूत स्तभं की तरह खड़ा रहा।

श्री रविकुमार जी प्रान्त संगठन मंत्री विद्या भारती हरियाणा ने इस दिन श्री गुरुनानक देव जी के प्रकाश पर्व हाने के पर कहा कि गुरु नानक जी ने हमेशा सच्चाई पर चलने का रास्ता सिखया है। “नानक नाम जहाज है चढ़े सो उतरे पार”अथार्त नानक नामक जहाज में जो एक बार बैठ जाता है फिर वह पार ही उतरता है इस कार्यक्रम में हीरक जयन्ती के Logo का विमोचन भी किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *